हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकुर से किया किनारा, पटना आने का न्योता नहीं.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में, तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अल्पेश ठाकोर के बारे में जिन पर गुजरात में उत्तर भारतीयों के खिलाफ हिंसा कराने का आरोप है और उनसे कांग्रेस ने भी किनारा कर लिया है.

कांग्रेस ने अल्पेश ठाकुर से किया किनारा, पटना आने का न्योता नहीं.

क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना बिहार कांग्रेस ने अल्पेश ठाकोर से किनारा कर लिया है, आपको बता दें कि गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के खिलाफ हिंसा कराने का आरोप झेल रहे अल्पेश ठाकोर को 21 अक्टूबर को पटना में आयोजित स्वर्गीय श्री कृष्ण सिंह की जयंती में आने का कांग्रेस द्वारा निमंत्रण नहीं दिया गया है.

क्यूँ नहीं बुलाया गया अल्पेश ठाकोर को ?
आपको पता होगा कि गुजरात कांग्रेस के विधायक अल्पेश ठाकोर बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी हैं सो बिहार में कांग्रेस के इतने बड़े कार्यक्रम में अल्पेश ठाकोर को निमंत्रण ना देना यही दर्शाता है कि अल्पेश को लेकर कांग्रेस कोई फजीहत नहीं झेलना चाहती और उनसे किनारा करना चाहती है.

कार्यक्रम के आयोजक का क्या है कहना ?
इस कार्यक्रम के आयोजक और बिहार कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि इस आयोजन में हमने अल्पेश ठाकुर को निमंत्रण नहीं भेजा है, गौरतलब है कि बिहार में कांग्रेस की तरफ से बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह की जयंती 21 अक्टूबर को मनाई जा रही है.

कौन कौन हो रहा है इस कार्यक्रम में शामिल :
इस कार्यक्रम में बिहार कांग्रेस के सभी बड़े प्रभारी शामिल होंगे साथ ही साथ महागठबंधन के दूसरे बड़े नेताओं की भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है लेकिन बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी अल्पेश ठाकुर को ही इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया और इसके पीछे कारण यह है कि बिहार के कांग्रेसी नेताओं को यह पता है कि अल्पेश ठाकोर को लेकर बिहार की जनता में किस प्रकार का आक्रोश है ऐसे में अगर अल्पेश ठाकोर कार्यक्रम में शामिल होते है तो मामला गर्मा सकता है, गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने अल्पेश ठाकोर को धमकी दी थी कि अगर वह पटना आएंगे तो उनका जमकर विरोध किया जायेगा.

संपादक : विशाल कुमार सिंह 

About