अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोटेरा स्टेडियम में लोगों को संबोधित किया :-अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadim )में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लिए अमेरिका के दिल में खास जगह है. राष्ट्रपति ने कहा, 'हर कोई पीएम मोदी को प्यार करता है. आप सिर्फ गुजरात नहीं बल्कि पूरे देश का मान हैं.' ट्रंप ने कहा कि 'हर मिनट 12 लोग गरीबी रेखा के ऊपर जा रहे हैं.' भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए ट्रंप ने प्रधानमंत्री की तारीफ की. ट्रंप ने कहा, 'अमेरिका भारत को प्यार करता है, भारत की इज्जत करता है और अमेरिका हमेशा भारत का ईमानदार और निष्ठावान दोस्त रहेगा.' उन्होंने कहा कि मोटेरा का स्टेडियम बहुत ही खूबसूरत है और हम यहां लंबी यात्रा करके संदेश देने आए हैं कि हम भारत को प्यार करते हैं.
ट्रम्प ने फिल्मो और खेल PAR भी बात की :-ट्रंप ने कहा भारत में हर साल 2,000 फिल्में बनती हैं. यहां DDLJ और शोले जैसी फिल्में भी बनती हैं. कहा कि यहां सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली सरीखे क्रिकेट के बड़े खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि भारत के हर गांव को आज बिजली मिल रही है. ट्रंप ने कहा समूची मानवता के लिए भारत एक उम्मीद है.हाउडी मोदी का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, '5 महीने पहले अमेरिका ने टेक्सास में एक विशाल फुटबॉल स्टेडियम में आपके महान प्रधानमंत्री का स्वागत किया और आज भारत ने अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हमारा स्वागत किया है.
भारत को विविधता में एकता वाला देश बताया :-होली के त्योहार का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि अगले महीने भारत में रंगो का त्योहार है. यहां दीवाली मनाई जाती है. ईद भी मनाई जाती है. भारत की विविधता में ही एकता है. कहा कि , 'मोदी एक अद्भुत नेता हैं, भारत के लिए दिन-रात काम करते हैं. भारत की पूरे विश्व में इस बात के लिए तारीफ की जाती है कि यहां लाखों हिन्दू, मुस्लिम, सिख, जैन, ईसाई और यहूदी साथ-साथ प्रार्थना करते हैं। भारत की एकता पूरे विश्व के लिए एक मिसाल है.'
मोटेरा में रक्षा समझौतों का जिक्र :-राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ कल (मंगलवार को) रक्षा समझौते करेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत एक साथ इस्लामिक आतंकवाद का सामना करेंगे और उसे हराएंगे. मोटेरा से पाकिस्तान को संदेश देते हुए ट्रंप ने कहा कि पाकिस्तान हर देश को अपनी सीमाओं पर नियंत्रण और सुरक्षित करने का हक है. अमेरिका और भारत अपनी सीमाओं और विचारधारा के लिए खड़े हैं. हमारी सरकार पाकिस्तान के साथ आतंकियों के खात्मे पर काम कर रही है.
ऐसी तमाम खबर पढ़ने के लिए हमारे एप्प को अभी इनस्टॉल करे
इस खबर को यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे।
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लिखे करे।
आपकी इस समाचार पर क्या राय है, हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।
ट्रम्प ने इस्लामिक आतंकवाद के चेहरे पर जरा तमाचा कहा एक साथ लड़ेंगे इस्लामिक आतंकवाद से
प्रशांत किशोर को क्यों निकाला गया था बीजेपी से, या फिर यूँ कहें क्यों छोरा था प्रशांत किशोर ने बीजेपी ?
विकास के मुद्दे पर प्रशांत किशोर ने दिया था नितीश को चैलेंज :-चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) ने बीते दिनों एक प्रेस वार्ता कर बिहार सरकार और मुखिया नीतीश कुमार को चुनौती दी थी. उन्होंने राज्य सरकार और उसके द्वारा किये जा रहे विकास के दावों को भी खारिज किया था. CAA पर जनता दल युनाइटेड से अलग राय देने वाले किशोर को इसी साल जनवरी में पार्टी से निकाल दिया गया था. इसके बाद से ही वह नए सियासी घर की तलाश में हैं. माना जा रहा है कि इस साल होने वाले बिहार चुनाव 2020 (Bihar Election 2020) में वह नीतीश और बीजेपी के विरोध में गठबंधन बनाना चाह रहे हैं. इसी कड़ी में वह कई नेताओं से मुलाकात भी कर चुके हैं.
किशोर चाहते थे PMO में एंट्री:-बिहार में जन्मे किशोर ने यूपी में पढ़ाई पूरी की. साल 2011 में टीम मोदी में एंट्री पाने वाले किशोर ने संयुक्त राष्ट्र के लिए हेल्थ प्रफेशनल के तौर पर अफ्रीकी देश चाड में काम कर चुके हैं. गुजरात (Gujarat) के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नजर उन पर तब गई जब उन्होंने गुजरात में कुपोषण के मुद्दे पर एक पेपर प्रकाशित किया था. साल 2011 में मोदी की किशोर से मुलाकात हुई और साल 2012 के गुजरात चुनाव में किशोर ने काम किया और फिर मोदी के करीब हो गए.साल 2014 में जब बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया तब किशोर अपनी टीम के साथ दिल्ली आ गए और यहां से बीजेपी (BJP) के लिए वॉर रूम बना कर प्रचार प्रसार का जिम्मा संभाला. अंग्रेजी अखबार द संडे इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद किशोर चाहते थे कि उन्हें प्रधानमंत्री कार्यालय में एंट्री मिले.लेकिन उनके मनमुतबित काम ना होने के कारण पार्टी से थी नाराजगी
बीजेपी नेता ने प्रशांत किशोर को बताया अवसरवादी :-रिपोर्ट में दावा किया गया है कि किशोर की कंपनी I-PAC के अंदरूनी सूत्रों ने बताया कि वह (किशोर) सरकार में लैटरल एंट्री के समर्थक थे. उन्होंने ही इस बारे में प्रधानमंत्री को आइडिया दिया था. सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया कि पीके अपनी टीम के साथ पीएमओ में एक टीम का नेतृत्व करतना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ने खुद इस योजना में दिलचस्पी दिखाई थी.भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने किशोर को महत्वाकांक्षी बताते हुए अवसरवादी तक कहा. बीजेपी नेता ने बताया - साल 2011 में एक रियल स्टेट कारोबारी ने नरेंद्र मोदी से किशोर की मुलाकात कराई थी, तब उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि किशोर की महत्वाकांक्षा है कि वह राजनीति में आगे बढ़ें. किशोर लंबे समय तक लोगों से चुनावी रणनीतिकार और एक कंपनी चलाने वाले शख्स के तौर पर मुलाकात करते हैं. उनका कोई सिद्धांत नहीं है. वह सिर्फ अवसरवादी हैं.'और
एक्स्ट्रा ज्ञान जहाँ तक अवसरवादी होने की बात है तो अवसरवादी लोग हमेशा पैसो को महत्वा देते है, न की राष्ट्र को. उदहारण की तौर पर नितीश कुमार अवसरवादी है किन्तु क्षेत्र के हिसाब से अवसरवादी लोग अपनी चाल चलते है.नितीश कुमार कुर्सी के लोभ में अवसरवादी है तो प्रशांत किशोर पैसो के लिए अवसरवादी है जो पैसो के लिए पार्टियों का प्रचार करते है.
ऐसी तमाम खबर पढ़ने के लिए हमारे एप्प को अभी इनस्टॉल करे
इस खबर को यूट्यूब पर वीडियो के माध्यम से देखने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे।
फेसबुक पर अपडेट पाने के लिए हमारे पेज को लिखे करे।
आपकी इस समाचार पर क्या राय है, हमें निचे टिपण्णी के जरिये जरूर बताये और इस खबर को शेयर जरूर करे।
फिर से सुलगा गुजरात का गोधरा / Godhra kand again repeated in Gujarat
नकली धर्म निरपेछता के तमाम लच्छेदार सिद्धांत अस समय ध्वस्त होते देखे गए जब वहां के ओवरटेक आदि के मुद्दे को लेकर गुजरात के संवेदनशील इलाके गोधरा में मचाया गया भयानक हंगामा और वहाँ के सहिशुन समाज के लोगो को दहसत में आने पर मजबूर कर दिया गया। एक बार फिर से मजहबी उन्मादी नारे लगाए गए उसको देख कर ऐसा लगा की फिर से से ऐसा कुछ दुहराने की कोशिश की जा रही है जैसे पिछले दंगे में किया गया था।वीडियो में, कश्मीरी लोगों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ देखें/In the video, see encounter between Kashmiri peoples and the Indian army
ज्ञात हो की अक्रान्ताओ के दुशसाहस के चलते गुजरात के गोधरा में एक बार फिर से साम्प्रदायिक संघर्ष होने की खबर है। सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार गोधरा के खादी फलिया इलाके में मामूली बात पर सुरु हुआ झगड़ा संघर्ष में बदल गया, जिसमे दो समुदाय के लोग आमने सामने आगये। अब तक इस संघर्ष में सात लोगो की घायल होने की खबर है और इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने जल्द ही करवाई करते हुए 80 लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया की जल्द ही हालत पर काबू पा लिया गया और 34 लोगो की पहचान कर ली गयी है जिन्होंने भीड़ में दंगा भड़काने की कोशिश की इसके अलावा 50 लोगो की पहचान की जा रही है।देखे वीडियो में कश्मीर की लड़किया भी हमारे जवानो पर पत्थर चला रही है
जुम्मे के दिन अर्थात शुक्रवार को जैसे ही गोधरा पुलिस को रात में सूचना मिली कड़ी फलिया इलाके में बवाल हो रहा है तो पुलिस पल भर में अलर्ट पर आयी और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आशु गैस भी चोरे क्युकी ये दंगाई पुलिस से भी भरने के लिए तैयार थे। मामले की शुरुआत तब हुई जब इलाके से एक ऑटो ड्राइवर गुजर रहा था और उसने एक बाइक सवार को रास्ता देने को कहा बस क्या था बाइक चालक ने ऑटो ड्राइवर से झगड़ा सुरु कर दिया और जिससे बाद में हालत ख़राब होगये और दो समुदाय के लोग आमने सामने आगये।