बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने खुद की लिखी किताब लालू लीला को आज रिलीज़ कर दिया : किताब में लालू तथा उनके परिवार के घोटालो की है पूरी कहानी।
बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की जीवनी के ऊपर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है लालू लीला और सुशील मोदीजी ने अपनी इस किताब में मुख्यतः लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार द्वारा किये गए घोटालो पर रोशनी डाली है।
किताब के विमोचन के बाद खुद बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी ने ट्विटर के जरिये ये बताया की लालू परिवार के घोटालो की कहानी की पुस्तक लालू लीला का आज विमोचन किया गया।
सुशील मोदी जी ने बताया की मेरी और लालू प्रसाद यादव की राजनीती की शुरुवात एक साथ हुई थी और वो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवि से ज्यादा उनको जानते है, और मोदी ने कहा की लालू के राजनीतक जीवन को मैंने देखा है जो जनता के सामने लाना जरुरी है।
बहरहाल जो भी हो अब ये देखना होगा की राजद इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है और राजद की और से बीजेपी के इस कदम पर क्या बयान आता है।
सम्पादक ; विशाल कुमार सिंह