हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सुशील मोदी ने आज अपनी किताब लालू लीला रिलीज़ करदी।

बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने खुद की लिखी किताब लालू लीला को आज रिलीज़ कर दिया : किताब में लालू तथा उनके परिवार के घोटालो की है पूरी कहानी। 

सुशील मोदी ने आज अपनी किताब लालू लीला रिलीज़ करदी।

बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की जीवनी के ऊपर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है लालू लीला और सुशील मोदीजी ने अपनी इस किताब में मुख्यतः लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार द्वारा किये गए घोटालो पर रोशनी डाली है। 

किताब के विमोचन के बाद खुद बीजेपी बिहार प्रमुख तथा बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी जी ने ट्विटर के जरिये ये बताया की लालू परिवार के घोटालो की कहानी की पुस्तक लालू लीला का आज विमोचन किया गया। 

सुशील मोदी जी ने बताया की मेरी और लालू प्रसाद यादव की राजनीती की शुरुवात एक साथ हुई थी और वो लालू प्रसाद की पत्नी राबड़ी देवि से ज्यादा उनको जानते है, और मोदी ने कहा की लालू के राजनीतक जीवन को मैंने देखा है जो जनता के सामने लाना जरुरी है।

बहरहाल जो भी हो अब ये देखना होगा की राजद इसपर अपनी क्या प्रतिक्रिया देती है और राजद की और से बीजेपी के इस कदम पर क्या बयान आता है। 

सम्पादक ; विशाल कुमार सिंह 

About