गुजरात के बहुचर्चित रेप कांड का आरोपी रविंद्र शाह गोंड मंदबुद्धि युवक है। यह उसके परिवार के लोगों का कहना है। उसकी मां रामावती देवी का कहना है कि यदि उसका बेटा दोषी है तो उसे सजा जरूर दी जाए पर बिहारियों को छोड़ दिया जाए। 
गुजरात रेप कांड माता पिता ने कहा मेरा बीटा मंदबुद्धि है।  

आरोपी ने १४ साल की बच्ची के साथ रेप किया है, दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले आरोपी का पिता सवालिया शाह मजदूरी करते हैं। बेटे के अपराध की जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार हैरान है। आरोपी के पिता का कहना है कि मेरा बेटा नाबालिक है और मंदबुद्धि का है, क्योंकि वह कई बार अस्वाभाविक व्यवहार करता था,और यह ४ भाइयों में से तीसरे स्थान पर है। 

बता दे इस रेप की घटना के बाद से गुजरात में यूपी और बिहार के लोगों को प्रदेश छोड़ देने की बात धमकी दी गई। इन धमकियों के बाद से दहशत में करीब २०,०००बिहार और यूपी के लोग वापस अपने प्रदेश लौटे आएं।
बेटा 

संपादक: आशुतोष उपाध्याय