हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बिहार में स्वर्णो द्वारा बंद के क्या परिणाम रहे।

बिहार में स्वर्णो द्वारा भारत बंद का सबसे ज्यादा असर देखा जा रहा है। 

बिहार में दोपहर के समय खगरिया जिले में एनएच 31 को स्वर्णो द्वारा बंद कर दिया गया। 

बिहार के कई जिलों में नरेंद्र मोदी जी विरुद्ध नारे लगे। 

बिहार में लगभग जिलों से एक ही मांग है की सुप्रीम के आदेश का पालन किया जाये। 

सुबह से  लगभग जिलों  की भारी तैनाती देखि जा रही है। 

मुज़फ़पुर में बंद समर्थको ने जनता अधिकार पार्टी के सांसद पप्पू यादव पर भी हमला किया। 

बिहार के जहानाबाद में बंद समर्थको ने पथराव किया जिसमे एएसपी संजय सिंह घायल हो गये। 

बिहार में आरा जिले में बंद समर्थको और पुलिस के बिच झड़प भी हुई जिसके बाद पुलिस को आशु के गोले छोड़ने पड़े। 

बिहार के कई जिलों में आगजनी, पथराव, जाम की खबर मिली है। 

नवादा जिले में बंद समर्थको ने बाजार में घूम घूम कर दुकाने बंद करवाई। 

बिहार के लाखिसराये में एनएच 80 को बंद समर्थको ने बंद किया। 

बिहार के छपरा में बंद समर्थको ने एनएच 18 जाम किया। 

बिहार के मधुबनी में बंद समर्थको ने एनएच 105 जाम लगाया। 

बिहार में आरा में लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को भी रोका गया 


सम्पादक  : विशाल कुमार सिंह 

About