हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

देश को इस्लामिक स्टेट बनाने की कही साजिश तो नहीं हो रही ? / Is the conspiracy to make our country an Islamic state?

देश में हो रही है साजिश, कही भारत को इस्लामिक स्टेट बनाने की तो कोशिश नहीं की जा रही है। 

जीहाँ आपने सही सुना आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा है की पुरे देश में अलग अलग जगहों पर दारुल क़ज़ा यानि शरीयत कोर्ट खोली जाएगी जिसके लिये बाकायदा 15 जुलाई को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक होने वाली है। 

कांग्रेस ने इस फैसले का समर्थन किया है, कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी ने इसका समर्थन करते हुए कहा की ये सिर्फ सलाह मश्वरे की जगह है न की सुप्रीम कोर्ट के विरुद्ध कोई पैरेलल कोर्ट। कांग्रेस के नेता शकील अहमद ने भी इसका समर्थन किया है और कहा की ये सिर्फ इस्लाम धर्म के गुणों को बताने की जगह है , इसलिए इसका विरोध नहीं किया जाना  चाहिए। 

वही बीजेपी के नेता सुभ्रमण्यम स्वामी ने इसका बहिस्कार करते हुए कहा की देश में सिर्फ संविधान का कानून होगा। 

मुसलमानो  ठेकेदार माने जाने वाले वाले नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसका समर्थन किया है और कहा की मीडिया फालतू में इसका रुई का पहाड़ बना रही है, सरियत कोर्ट सिर्फ घरेलु मामलों को सुलझाने की एक जगह है। 


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

 

About