हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

म्यांमार के बौद्धों का ऐलान रोहंगिया के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा / Our campaign against Rohangia will continue, announced by Myanmar Buddhists



रोहंगिया आतंकियों के खिलाफ म्यांमार में बौद्धों ने फिर से एक बार ऐलान कर दिया है की रोहंगिया भले ही वापस आजाये लेकिन वो बौद्धों के दिल में कभी बस नहीं पाएंगे तथा इनका रोहंगिया के खिलाफ इनका अभियान न सिर्फ जारी रहेगा बल्कि की तेज भी किया जायेगा। बौद्ध समूह ने कहा की न सिर्फ इन रोहंगिया ने हमें और हमारे देश को तोड़ने की कोशीस की है  बल्कि हमारे लोगो को  मारा भी है जो की कभी माफ़ नहीं किया जा सकता। बौद्धों कहा की इनका अभियान सोशल मीडिया के साथ साथ जमीनी स्तर पर भी जोर सोर से चलेगा।आपको हम बता दे की कुछ बौद्ध समूहों के फेसबुक पेज को फेसबुक ने ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है।

वीडियो में देखिये कैसे कश्मीरी आतंकियों की जैकार कर रहे है



इस तरह से पेज को ब्लैक लिस्ट करने को लेकर फेसबुक ये दिखाना चाहती है की वो भड़काऊ सामग्री से निपटने के लिए तैयार है।  बौद्ध समाज के लोगो ने कहा की फेसबुक भले ही हमारे पेजेज को ब्लॉक करदे लेकिन फिर भी हम फेसबुक और अलग अलग सोशल मीडिया के पलटफोर्म को इस्तेमाल करते रहेंगे साथ ही साथ जमीनी स्तर पर भी हमारा  काम चलता रहेगा।

पढ़े पिछले 4 दिनों में वादी में जवानो पर कितने हमले हुए



म्यांमार में रोहंगिया मामले की जाँच करने वाले सयुक्त राष्ट्र के अधिकारिओ ने कहा की आजकल फेसबुक अल्पसंख्यकों के खिलाफ प्रचार करने का एक जरिया बन गया है, इसलिए ये कदम उठाना परा।

 वीडियो में देखे आतंकियों ने कैसे सेना पर छुप कर हमला किया

फेसबुक के इस कदम पर मयंमार के कुछ भिछुको का कहना है की ये स्वतंत्रता का उलंघन है लेकिन जो भी हो हम सच्चाई बताने के लिए अलग अलग अकाउंट से अपना अभियान जारी रखेंगे।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About