हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जावेडकर बोले: 1984 में भी कांग्रेस विपक्ष को कहा था बिच्छू , आखिर किसने कहा था आइए जानते है।


नमस्कार मित्रों आप सभी का स्वागत है भारत आइडिया में, आज हम बात करने जा रहे हैं शशि थरूर के बयान पर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी उन पर पलटवार किया है। 


जावेडकर बोले: 1984 में भी कांग्रेस विपक्ष को कहा था बिच्छू , आखिर किसने कहा था आइए जानते है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को लेकर दिए गए बयान पर सियासी बवाल मच गया है। थरूर के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने पलटवार किया है ,उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी 1984 में विपक्ष को बिच्छूू कहा था।जावेडकर ने शनिवार को थरुर द्वारा दिए गए उस तथाकथित बयान की आलोचना की जिसमें थरूर ने दावा किया था कि,आरएसएस के एक सूत्र ने किसी पत्रकार से कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी शिवलिंग पर बैठे उस बिच्छू की तरह हैं जिन्हें ना तो हाथ से हटाया जा सकता है और ना ही चप्पल से मारा जा सकता है।


इस पर जावेडकर ने कहा कि कांग्रेस कयास लगा रही है, कि राजनीतिक स्तर पर मोदी जी का मुकाबला कैसे करें इसलिए वह अपमान करने पर उतर आई है। राहुल बाबा रोज-रोज अपमान करते हैं, लोग वही करेंगे जो उन्हें आता है शशि थरूर थोड़े सभ्य है लेकिन वह भी बिच्छू वाली टिप्पणी पर आ गए हैं।



उन्होंने कहा 1984 में कांग्रेस का विज्ञापन था राजीव गांधी 1984 के चुनावों में विपक्ष को बिच्छू कहने वाला विज्ञापन लेकर आए थे ।यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है।उन्होंने कांग्रेस पर परोक्ष रूप से माओवादियों का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार आने वाले कुछ वर्षों में नक्सलवाद की समस्या को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।


संपादक :आशुतोष उपाध्याय 


About