हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आजम खान का राम मंदिर को लेकर आया घटिया बयान.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में, दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं आजम खान के बारे में जिन्होंने अयोध्या श्री राम मंदिर को लेकर एक बहुत ही घटिया बयान दिया है जिसको जानकर शायद आप आग बबूला हो सकते हैं.

आजम खान का राम मंदिर को लेकर आया घटिया बयान.

क्या है मामला :
जी हां दोस्तों आपने सही सुना आजम खान ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए अयोध्या श्री राम मंदिर पर एक बहुत ही घटिया बयान दिया है, आपको बता दे कि गिरिराज सिंह ने अयोध्या श्री राम मंदिर के पक्ष में कहा था कि मुसलमान भी राम मंदिर बनाने में अपना सहयोग दें लेकिन आजम खान को यह बात समझ में नहीं आई और उन्होंने एक घटिया बयान देते हुए कहा कि, जिन लोगों ने 1992 में बाबरी मस्जिद गिराने में बहादुरी दिखाई थी तो ऐसे लोगों ने बाबर के समय भी यही बहादुरी क्यों नहीं दिखाई.


आजम खान ने मोदी जी पर भी साधा निशाना :
रामपुर में आजम खान ने इस मुद्दे के सहारे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी जी की फौज के लोगों को जो ट्रेनिंग दी गई है उस पर उन्होंने अमल करना शुरू कर दिया है, मैं पूछना चाहता हूं कि इन लोगों ने जो बहादुरी 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में दिखाई थी वही मरदानी की उस समय दिखाई होती जिस समय बाबर मस्जिद बनवा रहा था तो मस्जिद बनती ही नहीं.आजम खान ने कहा सवाल सिर्फ इतना है कि यह मर्दानगी उस वक्त कहां थी जो आज दिखा रहे हैं.


शायद आजम खान के पूर्वज नामर्द थे :
भारत आईडिया आजम खान को बताना चाहेगा कि, जिस मर्दानगी कि वह बात कर रहे है, वह मर्दानगी शायद उनके पूर्वजों में नहीं थी इसीलिए बाबर ने मंदिर तोड़ मस्जिद का निर्माण किया और मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि आप सबको पता है भारत में जितने भी मुसलमान हैं उनके पूर्वज हिंदू ही थे और उन्हीं डरपोक लोगो की वजह से शायद बाबर ने इतनी घटिया हरकत की और राम मंदिर तोड़ो मस्जिद का निर्माण किया.


संपादक विशाल कुमार सिंह

About