हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मोदी जी ने लिया ऐतिहासिक फैसला जिससे गरीबो को मिलेगा ५ लाख तक रुपए

प्रधानमंत्री जी ने अपने कार्यलय मे देश हित मे काफ़ि योजनाओ  का आरंभ किया, जिनमे से कुछ सफलतापूर्वक चल भी रहा है। जैसे की सुकन्या समृद्धि, जन धन बैंक खाता या फिर भ्रष्टाचारों पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी ही क्यों न हों। 

वही अब प्रधानमंत्री मोदी जी ने नमो का बिगुल बजाते हूए २३ सितंबर को  आयुष्मान भारत का भी आगाज कर दिया।
इस योजना के तहत  देश की गरीबी रेखा रे नीचे के करीब १०.७४ करोड़ परिवारो की हेल्थ सुरक्षित हो गई है। 

प्रधानमंत्री मोदी जी ने रांची से स्वास्थ सुरक्षा देने वाली महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना _आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ किया। इस योजना का लाभ देश के कुल १०.७४करोड़ परिवारो  को मिलेगा।
इस योजना के तहत गरीब परिवारो को ५लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस मिलेगा।

योजना के तहत  लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड जारी होगा। जिसकी मदद से उनको यह सुविधा प्रदान की जाएगी। 

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About