हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कौन थे राहुल के पूर्वज, जाने राहुल की 10 पीढ़ियों की सच्चाई.

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आईडिया में, तो दोस्तो आज बात करने वाले हैं राहुल गांधी के बारे में जिनके बारे में अक्सर ये पूछा जाता है कि वह किस धर्म के हैं वह कि जात के हैं. तो आइये हम जानते  हैं इनके पूर्वजों के नाम के बारे में और इनकी जात के बारे में.


क्या है धर्म राहुल गांधी का  :
जैसा कि हम सब कोई जानते हैं राहुल गांधी जी के पिता का नाम राजीव गांधी था, जो कि इंदिरा गांधी के छोटे पुत्र थे.वही अगर हम बात करें इंदिरा गांधी के पति के बारे में उनका नाम फिरोज खान था . जैसा कि हम सब जानते हैं किसी भी धर्म में  वंश का नामकरण  पिता के नाम पे पड़ता है. इस लिहाज  से देखा जाए तो राहुल गांधी मुस्लिम धर्म से तालुकात रखते हैं. पर फिरोज गांधी ने अपना नाम बदलकर अपनी पत्नी इंद्रा गांधी का सरनेम लगा लिया था.इस लिहाज से राहुल गांधी हिंदू कहलाते है.


राहुल गांधी के पूर्वज कौन थे :
राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू के दादा अपने नाम के बाद कौल लगाते थे, उनका नाम गंगाधर था और वह जब भी अपना पूरा नाम लिखते थे तो गंगाधर कौल ही लिखते थे.जवाहरलाल और उनके पिता मोतीलाल अपने नाम के पीछे कौल ना लगाकर नेहरू लगाते थे.इसके पीछे बड़ी दिलचस्प कहानी है. कहा जाता है कि नहर के किनारे रहने की वजह से जवाहरलाल नेहरू के दादा गंगाधर कौल व परदादा लक्ष्मी नारायण को नेहरू टाइटल दिया गया था.

  1. पंडित राज कौल
  2. विश्वनाथ कौल
  3. साहबराम, मंशाराम, टीकाराम
  4. मंशाराम
  5. लक्ष्मीनारायण (नहर के किनारे बसने के कारण उन्हें नेहरू की उपाधि दी गई थी)
  6. गंगाधर (कोतवाल)
  7. वंशीधर, नंदलाल, मोतीलाल नेहरू
  8. जवाहरलाल नेहरू
  9. इंदिरा गांधी
  10. राजीव गांधी, संजय गांधी
  11. राहुल गांधी, वरूण गांधी

About