हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

उपेंद्र कुशवाहा के बाद रामविलाश पाश्वान की पार्टी,लोजपा की तरफ से एनडीए को धमकी :


2019 के लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।आपको जैसा की हमने पहले भी बताया था की उपेंद्र कुशवाहा ने नितीश कुमार के विरुद्ध बागी तेवर अपनाते हुए कहा था की नितीश कुमार को अब अपना पद छोर देना चाहिए। अब एलजेपी ने भी एनडीए के खिलाफ बागी तेवर अपना लिया है और इशारो-इशारो में कहा है की हमने बीजेपी को समर्थन मुदो के आधार पर दिया था, ये बयान रामविलाश पाश्वान की और से नहीं बल्कि उनके पुत्र चिराग पाश्वान की तरफ से आया है।दरसअल जस्टिस एके गोयल को एनजीटी का प्रमुख चुने जाने पर चिराग पाश्वान की तरफ से ये बयान आया है।

विस्तार में जाने तो जस्टिस एके गोयल ने सुप्रीम कोर्ट की बेंच के साथ फैसला सुनाया था की एस.सी और एस.टी एक्ट में बिना जाँच के गिरफ्तारी नहीं होगी, बस इसी बात को लेकर इनकी नियुक्ति विरोध करते हुए अब लोजपा ने कहा है की एनजीटी के अध्यछ आदर्श कुमार गोयल को बर्खास्त किया जाना चाहिए क्युकी वो सुप्रीम कोर्ट के उस पीठ का हिस्सा थे जिसने दलितों और आदिवाशियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए बने कानून के प्रावधान को कथित तौर पर कमजोर किया था इसलिए कैबिनेट मंत्री रामविलाश पाश्वान के बेटे ने नाराजगी जताते हुए आदर्श कुमार गोयल को बर्खास्त करने की मांग की है।



सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About