हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

राहुल गाँधी से जुड़ी वो दस बरी बातें जो आज सदन में घटी




1. राहुल गाँधी ने सुरु कर दिया चिपको आन्दोलन : राजनाथ सिंह 

2. राहुल गाँधी ने अपने भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाया लेकिन उसके बाद अपने साथी को आंख            मार कर मर्यादा तोरी। 

3. सुमित्रा महाजन ने राहुल गाँधी पर की टिपण्णी कहा मर्यादा का राहुल गाँधी उलंघन ना करे। 

4. प्रधानमंत्री का मजाक बनाने के फेर में खुद का मजाक बना लिया राहुल गाँधी ने देश की जनता के सामने 

5. राहुल गाँधी ने सदन में भाषण के दौरान खुद को पप्पू बताया। 

6. राहुल गाँधी ने ये माना की बीजेपी, आरएसएस और मोदी जी ने हिन्दुवाद का मतलब सिखाया। 

7. राहुल गाँधी की भाषण के दौरान  जुबान कहना  जबभी बहार जाते है और कह गए मोदी जी जभी बार जाते है। 

8. राहुल गाँधी ने कहा की नरेंद्र मोदी जी मेरी बातो पर मुझ से आंख भी नहीं मिला सकते इस्पे मोदी जी खिखिला कर हस          परे

9. राहुल गाँधी कुल 38 मिनट तक बोले जिसमे उन्होंने सरकार पर काफी आरोप भी लगाये। 

10. अविश्वाश प्रस्ताव से पहले गिरिराज सिंह ने राहुल गाँधी के लिए ट्वीट किया और कहा की भूकंप के लिए तैयार हो              जाइये  जिसके बाद ये ट्वीट काफी बार रीट्वीट किया गया 

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।
किशान आंदोलन के दौरान किशानो ने गधे को दूध से नहलाया 


About