हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पढ़े जब दूल्हे ने अपने बारात में पहुँचने के लिए विदेश मंत्री से मदद मांगी तो क्या हुआ


जैसा की आप सब को पता है की सुषमा स्वराज अब तक की सबसे प्रभावशाली विदेश मंत्री रही है, और वो हमेसा ही अपने ट्विटर से लोगो की मदद करने की कोशिस करते रहती है। अब फिर से सुषमा स्वराज ने एक व्यक्ति की मदद की है, दरअसल अमेरिका में भारतीय मूल के रह रहे एक व्यक्ति ने तत्काल अपना पासपोर्ट बनवाने के लिए गुहार लगाई। रवि तेजा नाम से व्यक्ति ने ट्वीट कर लिखा की सुषमा स्वराज जी मेरा पासपोर्ट वाशिंगटन डीसी में खो गया है और मेरी शादी 13-15 अगस्त को है सो मुझे 10 अगस्त को आना है, तो आप कृपया कर के मेरी तत्काल रिक्वेस्ट जल्दी करवा दीजिये और मुझे मेरी शादी में समय पर पहुँचने में मेरी मदद करिये।


इतना ही नहीं रवि तेजा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से कहा की आप ही मेरी आखरी उम्मीद है क्युकी मैंने अपने तरफ से पूरी कोशिश कर ली है कृपया मेरी मदद कीजिये। इसके जवाब में पहले सुषमा स्वराज ने रवि तेजा की खिचाई की और लिखा की रवि तेजा आपने अपना पासपोर्ट बहुत ही गलत समय में खो दिया, फिरभी हम आपकी मदद करेंगे ताकि आप समय पर पहुँच सके। इसके बाद बाद सुषमा स्वराज ने अमेरिका में भारतीय दूतावास को टैग करके वहां के अधिकारी को जल्द से जल्द रवि तेजा की मदद करने का आदेश दिया जिसके बाद रवि तेजा का पासपोर्ट प्रोसेस कर दिया गया। 


सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About