हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

चीन ने भारत के सामने घुटने टेके / China kneeled in front of India

चीन भले ही कितना भी शक्तिशाली देश हो लेकिन हिन् को एक बात पता है की भारत  अंजाम बुरा होगा, पढ़े पूरी खबर


चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग ने अगले साल भारत में वुहान जैसी औपचरिक्ता वार्ता के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंतरण को स्वीकार कर लिया है।

विदेश सचिव विजय गोखले ने ये जानकारी दी है।

आतंक और पाक पर चीन से होगी बात/China is ready to talk about terror and Pakistan


दोकलामा गतिरोध के बाद सम्बन्धो में मजबूती लाने के लिए 27-28 अप्रैल को प्रधानमंरतरी भी अनऔपचारिकता दौरे पर चीन के वुहान शहर गए थे। जहाँ दोनों नेताओ के बिच अनौपचारिक वार्ता हुई थी उसके बाद मोदी जी ने शी जिनपिंग को भारत में आने का नेवता दिया था, जिसको की चीन ने स्वीकार कर लिया है। अभी अनौपचारिक बैठक की तारीख तये नहीं की गयी है।

सबसे बरे मुस्लिम देश में रामायण का किया जाता है मंचन पढ़े पूरी खबर


मोदी संघई सहयोग संगठन के सालाना सम्मलेन में शामिल होने के लिए दो दिवसीय दौरे पर चीन के सनडोंग प्रान्त के तटीय सहर चिंगदाओ पहुंचे हुए है जहाँ उन्होंने SCO समिट में चीनी राष्ट्पति से वार्ता की।

पिछले 4 वर्षो में आईएम दोनों नेताओ की 14वी मुलाकात थी।

अब देखना होगा की अगले शाल जिनपिंग के आने पर पाकिस्तान की स्थिति क्या रहती है और भारत से चीन के रिश्ते सुधरते है या बिगड़ते है।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।

आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।

About