हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

फिर से सुलगा गुजरात का गोधरा / Godhra kand again repeated in Gujarat




नकली धर्म निरपेछता के तमाम लच्छेदार सिद्धांत अस समय ध्वस्त होते देखे गए जब वहां के ओवरटेक आदि के मुद्दे को लेकर गुजरात के संवेदनशील इलाके गोधरा में मचाया गया भयानक हंगामा और वहाँ के सहिशुन समाज के लोगो को दहसत में आने पर मजबूर कर दिया गया। एक बार फिर से मजहबी उन्मादी नारे लगाए गए उसको देख कर ऐसा लगा की फिर से से ऐसा कुछ दुहराने की कोशिश की जा रही है जैसे पिछले दंगे में किया गया था।



वीडियो में, कश्मीरी लोगों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ देखें/In the video, see encounter between Kashmiri peoples and the Indian army


ज्ञात हो की अक्रान्ताओ के दुशसाहस के चलते गुजरात के गोधरा में एक बार फिर से साम्प्रदायिक संघर्ष होने की खबर है। सूत्रों से आ रही जानकारी के अनुसार गोधरा के खादी फलिया इलाके में मामूली बात पर सुरु हुआ झगड़ा संघर्ष में बदल गया, जिसमे दो समुदाय के लोग आमने सामने आगये। अब तक इस संघर्ष में सात लोगो की घायल होने की खबर है और इलाका पूरी तरह से पुलिस छावनी बना हुआ है। पुलिस ने जल्द ही करवाई करते हुए 80 लोगो को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया की जल्द ही हालत पर काबू पा लिया गया और 34 लोगो की पहचान कर ली गयी है जिन्होंने भीड़ में दंगा भड़काने की कोशिश की इसके अलावा 50 लोगो की पहचान की जा रही है।

देखे वीडियो में कश्मीर की लड़किया भी हमारे जवानो पर पत्थर चला रही है


जुम्मे के दिन अर्थात शुक्रवार को जैसे ही गोधरा पुलिस को रात में सूचना मिली कड़ी फलिया इलाके में बवाल हो रहा है तो पुलिस पल भर में अलर्ट पर आयी और पूरे इलाके को पुलिस छावनी में बदल दिया गया। पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आशु गैस भी चोरे क्युकी ये दंगाई पुलिस से भी भरने के लिए तैयार थे। मामले की शुरुआत तब हुई जब इलाके से एक ऑटो ड्राइवर गुजर रहा था और उसने एक बाइक सवार को रास्ता देने को कहा बस क्या था बाइक चालक ने ऑटो ड्राइवर से झगड़ा सुरु कर दिया और जिससे बाद में हालत ख़राब होगये और दो समुदाय के लोग आमने सामने आगये।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।



About