हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

नीतीश कुमार ने बीजेपी को जवाब देने की कर ली तयारी, लग सकता है बीजेपी को झ्ट्टका !!




नीतीश कुमार मंत्रीमंडल विस्तार के जरिये सूबे के सियासी समीकरण को साधने की कवायद में हैं। नीतीश के मन में क्या चल रहा है ये किसी को नहीं पता क्योंकि उनकी राजनीति भी हमेशा चौंकाने वाली होती है।नरेंद्र मोदी पार्टी 2 में जेडीयू के एक भी मंत्री नहीं होने के बाद आज बिहार में सियासी बदलाव का सुपर संडे है। नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तारकरने जा रहे हैं। मोदी सरकार से जेडीयू की सियासी दूरी के मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इसमें भाजपा के कोई मंत्री नहीं होंगे। खबरों की मानें तो बिहार मंत्रिमंडल विस्‍तार में छह से आठ नए मंत्री शामिल किए जा सकते हैं। बिहार में इस वक्त 25 मंत्री हैं और मंत्री बनाए जाने की अधिकतम सीमा 36 है। मतलब 11 मंत्री पद फिलहाल खाली है।




नीतीश के नए मंत्री ये हो सकते हैं-
संजय झा
अशोक चौधरी
श्‍याम रजक
नीरज कुमार
नरेंद्र नारायण यादव
लक्ष्मेश्वर राय
रामसेवक सिंह
बीमा भारती





गौर करने वाली बात ये है कि इस विस्तार में भारतीय जनता पार्टी और लोक जनशक्ति पार्टी को जगह मिलती है या नहीं ये बड़ा सवाल है। नीतीश कुमार मंत्रीमंडल विस्तार के जरिये सूबे के सियासी समीकरण को साधने की कवायद में हैं। नीतीश के मन में क्या चल रहा है ये किसी को नहीं पता क्योंकि उनकी राजनीति भी हमेशा चौंकाने वाली होती है।




About