हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

केंद्र को फिर से आंख दिखाई नीतीश ने कहा केंद्र अपनी योजनाओं को बिहार ने बंद करे।




बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र की योजनाओं को बंद करने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि यह हमारा नीतिगत विचार है, हर राज्य का अपना स्कीम होनी चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले को हम लोगों ने वित्त आयोग के सामने भी रखा है और 15 जून को नई दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी इसे रखेंगे.




पटना में नीतीश कुमार ने कहा कि सेंट्रल स्पोर्सड स्कीम बंद होनी चाहिए, जिसमें राज्य सरकार को 40-50 प्रतिशत राशि अपनी लगानी होती है, लेकिन नाम केंद्र का होता है. अगर केंद्र को पूरे देश में कोई स्किम चलाना हो तो सेंट्रल सेक्टर स्किम होना चाहिए जिसमें राज्यों पर कोई भार न पडे.





मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर विचार होना जरूरी है, अगर किसी भी योजना का नाम केंद्र प्रायोजित हो तो उसमें राज्यों से पैसा क्यों लिया जाता है, इसलिए अगर राज्यों की हिस्सेदारी होती है तो उसे राज्य प्रायोजित माना जाना चाहिए.




About