हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

प्रधानमंत्री के कैबिनेट की पहली बैठक, लिया सेना के लिए दिल जितने वाला फैशाल, आप भी करेंगे गर्व ।




प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक में राष्ट्रीय रक्षा कोष के तहत शहीदों के बच्चों को मिलने वाली 'प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति स्कीम' की राशि लड़कों के लिए ₹2,000 से बढ़ाकर ₹2,500 और लड़कियों के लिए ₹2,250 की जगह ₹3,000 की गई। इसका लाभ आतंकी और नक्सली हमले में मारे गए राज्य पुलिस अधिकारियों के बच्चों को भी मिलेगा।









About