हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

इतिहास में पहली बार दूसरे देशों को निर्यात करेगा भारत बनाकर ट्रेन पढ़ें पूरी खबर.



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारत के उस उपलब्धि के बारे में जो शायद पहली बार हो रहा है और वह उपलब्धि यह है कि अब भारत भी उन देशों के लिस्ट में शामिल हो गया है जो दूसरे देशों को ट्रेन बना कर देंगे.

इतिहास में पहली बार दूसरे देशों को निर्यात करेगा भारत बनाकर ट्रेन पढ़ें पूरी खबर.

क्या है खबर:
जी हां दोस्तों आपने सही सुना भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने देश की सबसे आधुनिक रेलगाड़ी ट्रेन को तैयार करने के बाद एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है और वह उपलब्धि यह है कि  इस फैक्ट्री की ओर से श्रीलंका को एक खास तरह की डिजिटल मल्टीपल यूनिट रेलगाड़ी निर्यात की गई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि श्रीलंका और भारत के बीच एक इकोनॉमिक कोऑपरेशन एग्रीमेंट साइन किया गया था जिसके तहत श्रीलंका को डीएमयू रेलगाड़ी निर्यात करेगा और उसी के अंतर्गत डीएमयू ने यह एग्रीमेंट पूरा कर लिया है.

हमारे फेसबुक पेज जरूर लाइक करे वीडियो तथा और समाचार के लिए।

खास तरह कि रेलगाड़ी निर्यात कर रहा है भारत श्रीलंका को:
गौरतलब है कि श्रीलंका का ज्यादातर हिस्सा समुद्र तटों के करीब है, ऐसे में यहां लोहे में जंग लगने की समस्या ज्यादा रहती है और इसी को ध्यान में रखते हुए इस रेलगाड़ी को खास तरह के स्टील से बनाया गया है जिसमें जंग लगने की संभावना बहुत कम है. वहीं इस रेलगाड़ी पर खास तरह का पेंट भी लगाया गया है, जो ट्रेन को जंग लगने से बचाता है तथा गाड़ी के इंटीरियर में भी ज्यादातर ऐसे समान का प्रयोग किया गया है जिस पर जंग का असर कम हो.


इस आर्डर के बाद बड़े ऑर्डर मिलने की है संभावना:
आईसीएफ की ओर से पहली बार किसी डीएमयू रेल गाड़ी में जीपीएस आधारित पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, रबर फ्लोरिंग व बेहतरीन इंटीरियर का प्रयोग किया गया है. भारत की आईसीएफ फैक्ट्री मलेशिया,फिलिपिंस, ताइवान,बांग्लादेश, तंजानिया,मोजांबिक, अंगोला, नाइजीरिया, युगांडा व कुछ अन्य देशों के लिए रेलगाड़ियां के डिब्बे या उनके पुर्जे बनाकर निर्यात करेगी. श्रीलंका को खास तरह की डीएमयू रेलगाड़ी दिए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि रेलवे को इस तरह की गाड़ियों के कई और बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं.


About