हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

विश्व अस्तर पर भारत चमक रहा है पढ़े कैसे ?

भारत की वृद्धि में आ रही है मजबूती, आगे और तेजी का अनुमान : वर्ल्ड बैंक, जिहां आपने सही सुना ये टिप्पणी आयी है वर्ल्ड बैंक की और से।

भारत की वृद्धि में आ रही है मजबूती, आगे और तेजी का अनुमान : वर्ल्ड बैंक, जिहां आपने सही सुना ये टिप्पणी आयी है वर्ल्ड बैंक की और से।

दरअसल वर्ल्ड बैंक के रिपोर्ट अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि में मजबूती आ रही है और चालू वित् वर्ष में इसके 7.3% तक बढ़ने और अगले दो वित् वर्षो में इसके 7.5% तक पहुँचने का अनुमान है।

इस रिपोर्ट के अनुसार नोटबंदी और जीएसटी का भारत की आर्थिक वृद्धि में काफी असर पड़ा है जिससे भारत की वृद्धि में आ रही है मजबूती, आगे और तेजी का अनुमान लगाया है वर्ल्ड बैंक ने।

मोदी जी का काम बोल रहा है न की घोटाला सो आप निर्णय करे आप किसको वोट देंगे।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

About