हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

नोटा आखिर है क्या, नोटा का इतिहास ?


NOTA का मतलब होता है NONE OF THE ABOVE, इसका मतलब ये है की अगर मतदाता को उसके छेत्र से लड़ रहे सारे उम्मीदवारों में से कोई उमीदवार पसंद नहीं है तो वो NOTA दबा सकता है। 


नोटा आखिर है क्या, नोटा का इतिहास ?

वर्ष 2013 में चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के जरिये इसे चुनाव में जगह दिलवाई थी। 

नोटा का फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा 27 सितम्बर 2013 को लागू करने के लिए दिया गया। 
नोटा को 11 अक्टूबर 2013 को बैलेट पेपर पर डाल दिया गया था। 

नोटा सभी EVM मशीन तथा बैलेट पेपर में निचे अंकित किये जाते है। 

नोटा का चीन नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन (NID) अहमदाबाद द्वारा बनाया गया था। 

नोटा को चुनाव में मतदाताओं की संख्या बढ़ने के लिए लाया गया था 

संपादक : विशाल कुमार सिंह 

About