हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आतंकियों के साथियों का साथ दे रही है कांग्रेस



नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है भारत आइडिया में, तो आज हम बात करने वाले हैं आतंकवाद और उसका समर्थन करने वाली कांग्रेस पार्टी के बारे में जीहां दोस्तों अभी एक मामला सामने आया है जिसमें कांग्रेस पार्टी में आतंकवादी गतिविधियों में पकड़े गए तीन छात्रों का कांग्रेस ने समर्थन किया है.

आतंकियों के साथियों का साथ दे रही है कांग्रेस

क्या है मामला :
जिहां दोस्तों आपने सही सुना हिंदुस्तान को गजवा ए हिंद बनाने का सपना देखने वाला इस्लामी आतंकी जाकिर मूसा के साथी  जो पंजाब के नामी कॉलेज में पढ़ कर हिंदुस्तान को बर्बाद करने का ख्वाब रच रहा था उसे बीते पिछले दिन जालंधर से जालंधर पुलिस ने गिरफ्तार किया लेकिन हमें आपको बताते हुए अफसोस हो रहा है की, इन आतंकियों को अब कांग्रेस का साथ मिल रहा है.

कांग्रेस दे रही है समर्थन :
आपको बता दें कि जालंधर में आतंकी संगठन अंसार गजावत-उल-हिन्द से जुड़े तीन कश्मीरी छात्रों को जालंधर पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया था, लेकिन अब कांग्रेस उनके बचाव में खड़ी हो गई है, इस संबंध में जम्मू कश्मीर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर कश्मीरी छात्रों को बेवजह परेशान न करने की बात कही है और उनके लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया है.



क्या पत्र में आगे लिखा कांग्रेसी मंत्री ने :
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को लिखे पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने आगे लिखा है कि उनकी पार्टी पंजाब में कश्मीरी छात्रों को प्रताड़ित किए जाने की घटना के प्रति बेहद गंभीर है और उसकी कड़ी निंदा करती है, गुलाम अहमद मीर ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर की घाटी से तनावग्रस्त हालात में राज्य के छात्र पड़ोसी राज्यों में विशेषकर दिल्ली और पंजाब पढ़ने जाते हैं लेकिन बेवजह के मामलों में उनको घसीट कर उनके भविष्य को तबाह किया जाता है. इसलिए पंजाब सरकार को कश्मीरी छात्रों को शिक्षण संस्थानों में शांत एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करवाए ताकि उनकी शिक्षा पर कोई गलत असर ना पड़े।

संपादक : विशाल कुमार सिंह

About