हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का मोदी जी करेंगे अनावरण, सरदार पटेल की ये मूर्ति होगी दुनिया की सबसे बड़ी स्टेचू।

31अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी मूर्ति स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का अनावरण और आज हम इसी पर चर्चा करेंगे की  स्टेचू ऑफ़ यूनिटी है क्या ?

 स्टेचू ऑफ़ यूनिटी का मोदी जी करेंगे अनावरण, सरदार पटेल की ये मूर्ति होगी दुनिया की सबसे बड़ी स्टेचू।

ये मूर्ति दरअसल मोदी जी का सपना है, ये मूर्ति सरदार बल्लम भाई पटेल की है जिन्होंने इस देश को आजादी के बाद एक सूत्र में बांधने का किया था।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी 182 मीटर की होगी और यह नर्मदा के बांध पर बनाई जा रही है, जो 7 किल्लोमीटर दूर से ही दिखाई देने लगेगा।

इस मूर्ति के अंदर लीस्ट यानि एक रास्ता भी होगा जिसके जरिये आप स्टेचू ऑफ़ यूनिटी के हृदय वाले स्थान तक जा सकते है, जहाँ से आप 17 किल्लोमीटर तक फैली नर्मदा के तट पर फैली फूल की वादियों का मजा ले सकते है।

ये दुनिया की सबसे ऊँची मूर्ति होगी, अभी की सबसे बड़ी मूर्ति चीन में बुद्धा की है जो 128 मीटर की है।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 


About