हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

एनडी तिवारी का निधन: लंबी बीमारी के बाद जन्मदिन के दिन ही ली अंतिम सांस



नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है भारत और इंडिया में, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे एनडी तिवारी का निधन हो गया है,उन्होंने दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली एनडी तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन ही हुआ है।


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एनडी तिवारी के निधन पर शोक जताया है  उन्होंने ट्वीट किया उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता हूं। ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की प्रार्थना करता हूं।


रावत ने कहा कि एनडी तिवारी का जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। विरोधी दल में होने के बावजूद उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर रखा सदैव अपना स्नेह बनाए रखा.

 तिवारी के जाने से भारत की राजनीति में जो शून्य उभरा है ,उसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है, तिवारी देश के वित्त मंत्री उद्योग मंत्री और विदेश मंत्री जैसे अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं.

सीएम रावत ने कहा उत्तराखंड तिवारी के योगदान को कभी नहीं भुला पाएगा, नवोदित राज्य उत्तराखंड को आर्थिक और औद्योगिक विकास की रफ्तार से अपने पैरों पर खड़ा करने में तिवारी ने अहम भूमिका निभाई.


यूपी और उत्तराखंड के रहे सीएम.

एनडी तिवारी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे हैं , बतौर यूपी सीएम उन्होंने साल 1976 -77 , 1984-85 और 1988-89 तक तीन बार गद्दी संभाली. इसके बाद 2002 से 2007 तक उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर 5 साल का कार्यकाल पूरा किया.

एनडी तिवारी केंद्र सरकार में भी मंत्री रहे हैं साल 1986-87 तक वे राजीव गांधी कैबिनेट में विदेश मंत्री रहे साथ ही हाल 2007 से 2009 तक वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे.

संपादक:आशुतोष उपाध्याय 

About