हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

जाने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक किसकी कितनी तनख्वाह है।


नमस्कार मित्रो जैसा की आप सभी के मन मे यह प्रश्न जरूर उठता होगा की की हमारे भारत के प्रधानमंत्री और
राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की मासिक आय कितनी है,  तो आज सभी इसके बारे मे ही पढ़ेंगे।

• उपराष्ट्रपति की सैलरी ४लाख प्रतिमाह है और इसके अलावा  उपराष्ट्रपति को भी राष्ट्रपति की तरह सभी  अन्य भत्तो का भुगतान किया जाता हैं।

• अब हम बात करेंगे अपने देश के प्रधानमंत्री के बारे मे यानी की नरेंद्र मोदी जी के मासिक आय के बारे मे, नरेंद्र मोदी जी की मासिक आय १लाख  ६० हजार रुपये है। इसके अलावा इन्हे अन्य सरकारी सुख सुविधाओ का भी मुहहिया करवाया जाता है।

• अब हम बात करेंगे मुख्यमंत्री के बारे मे, हमारे देश मे उपलब्ध हर मुख्यमंत्री की मासिक आय अलग अलग होती है।
वही अगर हम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मासिक आय  की बारे मे बात करे तो १लाख ६० हजार रुपये है।
वही केरल और सिक्किम के मुख्यमंत्री की मासिक आय क्रमश: १लाख ८०हजार और १ लाख ९०हजार है।

• वही अगर सांसदो की बात की जाए तो उनकी मासिक आय ५०,००० तक हैं।

•अगर हम बात करे विधायको की तो मुख्यमंत्री की तरह सभी राज्यो की मासिक आय अलग अलग होती है, लेकिन तेलंगाना मे विधायको की  मासिक आय सबसे ज्यादा २.५ लाख है और सबसे कम त्रिपुरा के  विधायको की ३,५०० हजार रोये है।

संपादक: आशुतोष उपाध्याय

About