हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मध्यप्रदेश में बंद के कारण लगाई गयी धारा 144.

भारत बंद को देखते हुए मध्यप्रदेश के दस जिलों में धारा 144 लगा दी गयी थी। 

मध्यप्रदेश के भिंड, ग्वालियर, अशोक नगर, दतिया, श्योपुर, छत्तरपुर, सागर और नरसिंह पुर में धरा 144 लगाई गयी। 

144 धारा लगे जगहों पर स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान सब बंद रहे। 

दलितों द्वारा भारत बंद में मध्यप्रदेश में ही सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। 

मध्यप्रदेश के कई जिलों में आगजनी की भी खबर है। 

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के मुख्य मुख्यालय पर दिखाए गए काले झंडे। 

ग्वालियर में राहुल गाँधी और ज्योतिराज सिंधिया के पोस्टरो पर काले कपड़े लगाए गए। 

मध्यप्रदेश में बंद के हालत को देखकर कई राजनेताओ के घर की सुरक्छा बढ़ाई  गयी। 

मध्यप्रदेश में कई जिलों में कोंग्रेस के कार्यकर्ता भी भीड़ के साथ बंद में शामिल। 



सम्पादक : विशाल कुमार सिंह 

 

About