हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अविश्वाश प्रस्ताव में किसको कितना समय मिला बोलने के लिए ?

जैस की आप सब को पता है की आज लोकसभा में अविश्वाश प्रस्ताव पेश होना है और मोदी सरकार को अपना बहुमत साबित करना है लेकिन लोकसभा के इस अविस्वाश प्रस्ताव में किसको कितना समय मिला है बोलने के लिए इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे।


आज का सदन 11 बजे शुरू होगा तथा 6 बजे तक चर्चा होगी पक्छ और विपक्छ की फिर 6 बजे बीजेपी अपना मत साबित करेगी

पहले बात करते है  कांग्रेस  की जो की विपक्छ की एक मजबूत दल है, इनको लोकसभा में बोलने के लिए 38 मिनट का समय मिला है और इनके मुख्य प्रवक्ता है राहुल गाँधी और मल्लिकाअर्जुन खरगे होंगे।

टीडीप, तेलगु दशम पार्टी जो की तमिलनाडु की पार्टी है और इनके पास सांसदों की जो संख्या है वो है 16 तथा इनको लोकसभा में जो बोलने का समाये मिला है वो है 13 मिनट और इनके मुख्य प्रवक्ता होंगे जयदेव गाला।

अन्डरूम्का को 29 मिनट का समय मिला लोकसभा में बोलने के लिए।

टीएमसी को 27 मिनट का समय मिला है लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए ,

बीजू जनता दल को 15 मिनट का समय मिला है लोकसभा में अपनी बात रखने के लिए।

तेलंगाना राष्ट्र समिति को 9 मिनट का समय मिला है बोलने के लिए।

बीजेपी जो की अभी की तत्कालीन सरकार है, इनको 3 घंटे 33 मिनट मिले है अपनी बात को रखने के लिए और अपनी सरकार को बचाने के लिए।

सम्पादक : विशाल कुमार सिंह
भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।


About