हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

आक्रोश: किसान आंदोलन की आंच बिहार में भी पहुंची।

आज हम बात करने जा रहे है किसान आंदोलन के बारे में जो कि अभी राजनीतिक मुद्दा बन विपक्ष को बोलने का मौका मिला है ।

देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे,किसान आंदोलन की आंच पूर्णिया तक पहुंच गई है। मंगलवार को बैलगाड़ी लेकर जिले के किसान सड़क पर उतरे और उपज के गिरते भाव पर गुस्से का इजहार किया। आक्रोशित किसानों ने कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन एवं नारेबाजी भी की। कलेक्ट्रेट गेट पर मकई ,सब्जी दूध आदि फेक कर अपने दर्द को जगजाहिर किया।

किसानों ने अगले १० जून को बंद की भी धमकी दी है।
"फसल हमारी भाव तुम्हारा नहीं चलेगा नहीं चलेगा"
किनारे के साथ थाना चौक से किसानों ने रैली निकाली ,खजांची हॉट थाने की पुलिस रैली के साथ चल रही थी। जबकि कलेक्ट्रेट गेट पर पुलिस की ओर से सुरक्षा बढ़ा दी जाए कलेक्ट्रेट गेट पर ही किसानों को रोक दिया गया।इसके बाद किसानों ने कलेक्ट्रेट गेट के सामने ही बोरियों से निकालकर मकई,भिंडी,मिर्च आदि सड़क पर फेंकना शुरु कर दिया।

किसानों ने यह भी कहा कि सरकार ही तय करेगी किसान क्या उपजाए।
उपज पर गिरते भाव के मुद्दे पर आंदोलनकरता पूर्णिया के किसानों का आरोप है की मकई का भाव केवल ₹१०००क्विंटल है। इतने कम भाव में लागत भी नहीं निकल पा रही है मुनाफा तो दूर की बात है।
ऐसा कहना है आंदोलनकरता किसानों का।।

संपादक:आशुतोष उपाध्याय 

About