हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मिशन कर्नाटक :मोदी जी बोले -कांग्रेस डील पार्टी ,उसके पास दिल नही

प्रधानमंत्री की कर्नाटक में हुई रैलियों के कुछ भाषण के अंश के बारे में इस लेख में हम बात करने जा रहे है।


रैली की एक तश्वीर 1 


रैली की एक तश्वीर 2 

कर्नाटक में बीजेपी के लिए रविवार का दिन तूफानी प्रचार का दिन रहा।

प्रधानमंत्री: श्री नरेेन्द्र मोदी जी और बीजेपी  अध्यक्ष श्री अमित शाह जी ने इस दिन  -६ रैलियां की , इसी बीच मोदी जी ने कांग्रेस की सच्चाई बताते हुुुए कहांं की  कांग्रेस डील पार्टी है ।
इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस पर समाज बाटने के षड्यंत्र के तहत इतिहास से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया ,जो की किसी भी मायने में गलत नही है।



चित्रदुर्ग और रायचूर में चुनाव की रैलियां में पीएम मोदी जी रविवार को कर्नाटक की सिद्धारमैया सरकार पर कटाक्ष किया कि वह वोट बैंक की राजनीति के लिए " सुल्तानों की जयंतियां "मना रहे हैं ।

मोदी ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचारियों को बचाने, बांटो और राज करो की नीति अपनाने का आरोप लगाया ।

पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस के पास मोदी को गाली देने के अलावा कोई एजेंडा नहीं है...

मोदी जी ने कहा और वह नहीं बच सकते 70 साल भारत की मासूम जनता को गुमराह किया है, जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।


राज्य में १२मई को चुनाव होंगे  और वोटो की गिनती १५मई को होगी. चित्रदुर्ग की रैली में एक मंत्री के नाम लिए बगैर उनके भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा," कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है जिसके पास ना तो दिल है और ना ही वह दलित  समर्थक. वह डील पार्टी है ."

आशुतोष उपाध्याय 🙏

भारत आईडिया से जुड़े :
अगर आपके पास कोई खबर हो तो हमें bharatidea2018@gmail.com पर भेजे या आप हमें व्हास्स्प भी कर सकते है 9591187384 .
आप भारत आईडिया की खबर youtube पर भी पा सकते है।
आप भारत आईडिया को फेसबुक पेज  पर भी फॉलो कर सकते है।






About