हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

ये सख्स बनेगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष, नाम जान के होगी हैरानी ।





भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री बनने के बाद अब पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर मंथन शुरू हो गया है। शनिवार को गृह मंत्रालय का पदभार संभालने के बाद शाह ने रात 9 बजे पार्टी महासचिवों की बैठक की। बैठक में राज्यों के संगठन में चुनाव कराए जाने को लेकर विचार-विमर्श हुआ।



सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए जयप्रकाश नड्डा का नाम सबसे आगे चल रह है। जेपी नड्डा 2014 के मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। नड्डा के अलावा भूपेंद्र यादव का भी नाम पर भी विचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि देश भर में पचास प्रतिशत से ज़्यादा राज्यों में चुनाव सम्पन्न होने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है। इससेपहले सितंबर 2018 में बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था।








About