हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इंद्रा गांधी के साथ वायरल हो रही तस्वीर की जाने सच्चाई ।




दरअसल, फेसबुक ( Facebook ) पर 'राहुल समर्थक' पेज पर 'यादव यादव' नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में आगे की तरफ इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi ) समेत बाकी नेता है और पीछ की तरफ नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है 'साहब तो कांग्रेसी निकले, भक्तों अब क्या करोगे।' इस तस्वीर को अन्य लोग भी इसी कैप्शन के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं। चलिए अब आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं। जिस तस्वीर को ये बताकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शेयर किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी के साथ पीएम मोदी हैं, वो बिल्कुल गलत तस्वीर है।




असली तस्वीर में पीएम मोदी ( Pm Modi ) की जगह कोई और व्यक्ति खड़ा है। वायरल तस्वीर में जिस जगह पीएम मोदी दिख रहे हैं। वहीं असली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वहां कोई और शख्स है। गूगल पर सर्च करने पर असली तस्वीर मिल रही है। ये तस्वीर इंदिरा गांधी ने संगीता म्यूजिक इवेंट में डीआर राजकुमार के साथ खिंचवाई थी। ऐसे में ये साफ होता है कि पीएम मोदी की शेयर की जा रही है तस्वीर गलत है, जिसे एडिट किया गया है।











About