दरअसल, फेसबुक ( Facebook ) पर 'राहुल समर्थक' पेज पर 'यादव यादव' नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में आगे की तरफ इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi ) समेत बाकी नेता है और पीछ की तरफ नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है 'साहब तो कांग्रेसी निकले, भक्तों अब क्या करोगे।' इस तस्वीर को अन्य लोग भी इसी कैप्शन के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं। चलिए अब आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं। जिस तस्वीर को ये बताकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर शेयर किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी के साथ पीएम मोदी हैं, वो बिल्कुल गलत तस्वीर है।
असली तस्वीर में पीएम मोदी ( Pm Modi ) की जगह कोई और व्यक्ति खड़ा है। वायरल तस्वीर में जिस जगह पीएम मोदी दिख रहे हैं। वहीं असली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वहां कोई और शख्स है। गूगल पर सर्च करने पर असली तस्वीर मिल रही है। ये तस्वीर इंदिरा गांधी ने संगीता म्यूजिक इवेंट में डीआर राजकुमार के साथ खिंचवाई थी। ऐसे में ये साफ होता है कि पीएम मोदी की शेयर की जा रही है तस्वीर गलत है, जिसे एडिट किया गया है।