नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है भारत आइडिया के इस नए संस्करण के समाचार लेख में। भारत आइडिया के पाठकों आज इस लेख में हम राजनाथ सिंह के ऊपर चर्चा करने वाले है जिनको बीजेपी में एक बड़ी जिम्मेवारी दी गई है तथा अन्य मंत्रियों को भी नई जिम्मेवारियां मिली है।
समाचार पढ़ने से पहले एक गुजारिस है, हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारे साथ जुड़े।
बीजेपी संसदीय दल के नेता तथा उपनेता :
भारतीय जनता पार्टी संसदीय दल की कार्यकारी समिति का गठन कर दिया गया है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेता और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपनेता होंगे. जबकि राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत नेता और रेलमंत्री पीयूष गोयल उपनेता बनाए गए हैं.इसके अलावा सरकार ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाश जोशी को चीफ व्हीप बनाया है. लोकसभा में अर्जुन राम मेघवाल और राज्यसभा में वी. मुरलीधरन को पार्टी का चीफ व्हीप बनाया गया है. गोपाल शेट्टी पार्टी के कोषाध्यक्ष होंगे.
राजनाथ सिंह को मिली बड़ी जिम्मेवारी :
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा के उपनेता होंगे, जबकि थावरचंद गहलोत राज्यसभा के नेता और पीयूष गोयल उप नेता होंगे. प्रह्लाद जोशी पार्टी के व्हिप होंगे. अर्जुन मेघवाल उप व्हिप होंगे. वी. मुरलीधर राज्यसभा में पार्टी के चीफ व्हिप होंगे.