हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

कौन है वो महिला आईएएस जो बनी स्मृति ईरानी की पर्सनल सेक्रेटरी, जिसके हर जगह है चर्चे ?




कपड़ा और महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के लिए प्राइवेट सेक्रेटरी के रूप में एम इमकोंग्ला जमीर को नियुक्त किया गया है. वह एक IAS ऑफिसर हैं. जिन्हें 22 जुलाई 2020 तक के लिए नियुक्त किया गया है. आइए जानते हैं उनके बारे में. सबसे पहले आपको बता दें, एम इमकोंग्ला जमीर  पहले भी स्मृति ईरानी के लिए बतौर प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त की गई थीं. वह साल 2015 में प्राइवेट सेक्रेटरी रूप में नियुक्त की गई थीं. उस समय स्मृति ईरानी मानव संसाधन विकास मंत्री थीं.





एम इमकोंग्ला जमीर कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की  IAS ऑफिसर हैं. साल 2015 में IAS ऑफिसर एम इमकोंग्ला जमीर स्मृति ईरानी का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था. उनसे पहले आईपीएस अधिकारी बिनीता ठाकुर स्मृति ईरानी की प्राइवेट सेक्रेटरी थीं.





एम इमकोंग्ला जमीर मूल रूप से नागालैंड की रहने वाली हैं और कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं.





About