भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से JJP प्रत्याशी रहीं स्वाति यादव के भी BJP में शामिल होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं सुत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि जेजेपी की प्रत्याशी स्वाति बीजेपी से संपर्क साधने के लिए रोहतक बीजेपी कार्यलय पहुंची लेकिन कार्यलय में कोई न मिलने के कारण उनको वापिस लौटना पड़ा। जिसकी पुष्टि के लिए पंजाब केसरी ने स्वाती के पिता सतबीर यादव से बात की जिसमें उन्होंने इस बात को झूठी बताया और कहा कि स्वाति यादव की विचारधारा बीजेपी के साथ ही है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के द्वारा 10 सीटें जीतने के बाद तमाम पार्टियों के नेता अपना दल छोड़ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। इस कड़ी में जननायक जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा था है। कुछ दिन पहले ही इनेलो छोड़ जगदीश नायर जेजेपी में शामिल हुए लेकिन उन्होंने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। वहीं इनेलो से विधायक बलवान सिंह दौलपपुरिया भी हाल ही में भाजपा में शामिल हुए हैं।