हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

केदारनाथ की जिस गुफा में मोदी ने की साधना, वहां रोज का कितना किराया है ?



क्या है खबर ?
पीएम मोदी ने जिस गुफा में साधना की है यह गुफा कोई प्राकृतिक नहीं है, बल्कि भूमिगत है। ये गुफा गढ़वाल मंडल विकास निगम की टूरिज्म प्रॉपर्टी है। आप चाहें तो सिर्फ 3000 रुपये देकर इस गुफा में एंट्री ले सकते हैं. यह किराया गुफा में तीन दिन रहने के लिए मान्य है।
ध्यान, मेडिटेशन और आध्यात्मिक शांति के लिए बनाई गई इस गुफा में सुविधा की सभी चीजें उपलब्ध हैं। यह गुफा टॉयलेट, बिजली और टेलीफोन जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। आप फोन के जरिए किसी भी प्रकार की सहायता ले सकते हैं। सहायता के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम हमेशा तत्पर रहता है।

इस गुफा में बैठकर आप खाना, नाश्ता, चाय, डिनर बड़ी आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं। केदारनाथ के द्वार श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं. ऐसे में अगर आप चाहें तो गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) की साइट पर जाकर गुफा में रहने का बंदोबस्त कर सकते हैं।



हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About