हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अरुण जेटली ने लिखा मोदी जी को पत्र, जाहिर की अपनी इक्षा, जाने क्या लिखा जेटली ने मोदी जी को ?




मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में वित्त और रक्षा मंत्री की कमान संभालने वाले अरुण जेटली का स्वास्थ्य इन दिनों खराब चल रहा है। यही वजह है कि वे पीएम मोदी की अंतिम कैबिनेट बैठक में भी शामिल नहीं हो सके थे। खराब सेहत के मद्देनजर अब अरुण जेटली ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए नई सरकार में शामिल ना होने की बात कही है।




जेटली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि 'मैं आपसे औपचारिक रूप से अनुरोध करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिए, मेरे उपचार और मेरे स्वास्थ्य के लिए वक्त की जरुरत है। ऐसे में नई सरकार के मंत्रिमंडल का मैं हिस्सा नहीं बनना चाहता हूं।'





उन्होंने पत्र में ये भी लिखा कि पिछले कार्यकाल के दौरान पांच साल में उन्हें कई महत्वपूर्ण अनुभव हासिल हुए। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है। इससे ज्यादा मैं कुछ और पाने की अपेक्षा नहीं करता हूं। जेटली ने आगे लिखा है कि वे पिछले 18 महीनों से सेहत से जुड़ी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहे हैं।




About