हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मोदी मंत्रिमंडल कि रेस में ये दिग्गज़ नेता है शामिल, ये रही लिस्ट ?



क्या है खबर 
लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद अब पूरे देश की निगाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नये मंत्रिमंडल पर टिक गई है। खासतौर पर उत्तर प्रदेश से संसद पहुंचे कितने चेहरे मंत्री बन सकते है, इसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है।कहा जा रहा है कि गठबंधन के बावजूद भाजपा के सर्वाधिक 62 और एनडीए के 64 सांसदों को लोकसभा भेजने वाले इस प्रदेश से इस बार भी कई चेहरे मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते है।
सूत्रों के मुताबिक यूपी से राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी, महेश शर्मा, संतोष गंगवार, सत्यदेव पचैरी, सुब्रत पाठक, संजीव बालियान, राजकुमार चाहर, मेनका गांधी, चंद्रसेन जादौन, वीके सिंह, अनुराग शर्मा, रीता जोशी, रमापति राम त्रिपाठी, हरीश द्विवेदी, कमलेश पासवान, राजेंद्र अग्रवाल, एसपी सिंह बघेल, महेंद्र नाथ पाण्डेय, अनुप्रिया पटेल, कौशल किशोर के साथ ही गाजीपुर से चुनाव हारने वाले मनोज सिन्हा को भी मोदी सरकार में मंत्री पद की दौड़ मे शामिल है।
गौरतलब है कि अमित शाह और स्मृृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने से राज्यसभा की दो सीटे खाली हुई है। माना जा रहा है कि मनोज सिन्हा को इनमे से एक सीट पर राज्यसभा पहुंचाया जा सकता है। इसके अलावा मोहनलालगंज से दोबारा चुनाव जीत कर संसद पहुंचने वाले कौशल किशोर को भी मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है। कौशल की छवि एक जमीनी और जुझारू नेता की है।



हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About