हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का बरा ऐलान की अब विरोधी भी कर रहे है तारीफ, पढ़े पूरी खबर ।




लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया। मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को अपना उम्मीदवार घोषित किया था। उनके मुकाबले कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को टिकट दिया था। हालांकि साध्वी ने उनको हराकर सांसद का पद हासिल कर लिया। अमर उजाला वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सांसद बनते ही साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बड़ा ऐलान कर दिया है। इस घोषणा को सुनकर विरोधी भी उनकी तारीफ करेंगे।




गोडसे पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में आने वाली साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल से बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद उनको मंगलवार को गाजियबाद में सावरकर जयंती पर हुए एक समारोह में बुलाया गया था। इस दौरान उनके जेल में अनुभव के बारे में पूछा गया तो साध्वी ने कहा कि मुझे मिले कष्ट देश पर कुर्बान होने वाले वीर-वीरांगनाओं को मिले कष्टों से कम हैं। इसके बाद उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया।





भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा ने गाजियाबाद में जो बड़ा ऐलान किया है वो सराहनीय है। उन्होंने घोषणा की है कि सांसद के रूप में मिलने वाला वेतन का एक रुपए भी वो अपने ऊपर खर्च न करके दान कर देंगी। उन्होंने कहा कि वो भिक्षा में मिले कपड़े और खाना खाएंगी और अब तक जैसे जीवन जीती आई हैं, वो वैसे ही जिएंगी। भाजपा सांसद ने कहा है कि वो अपने वेतन को देश के जरूरतमंदों पर खर्च करेंगी।




About