हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

सुषमा स्वराज की होगी वापसी, अब तक इन नेताओ को गया है कॉल देखे लिस्ट ।




लोकसभा चुनावों में मिली बंपर जीत के बाद आज नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. शाम 7 बजे अपने मंत्रिमंडल के साथ मोदी के शपथ का कार्यक्रम है. इसकी तैयारियां जोरों पर है. आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद संभावित मंत्रियों को फोन आने लगे हैं. बताया जा रहा है कि संभावित मंत्रियों के साथ मोदी आज शाम 4.30 बजे बैठक कर सकते हैं.




इन नेताओं को किया गया फोन
सुषमा स्वराज
गडकरी
अर्जुनराम मेघवाल
जितेंद्र सिंह
रामदास अठावले
धर्मेंद्र प्रधान
रविशंकर प्रसाद
बाबुल सुप्रियो
सदानंद गौड़ा
मुख्तार अब्बास नकवी
जी किशन रेड्डी
निर्मला सीतारमण
पीयूष गोयल
स्मृति ईरानी
कृष्ण पाल गुर्जर
सुरेश अंगादि
किरण रिजिजू
साध्वी निरंजन ज्योति
प्रह्लाद जोशी
संतोष गंगवार
राव इंद्रजीत
मनसुख मंडाविया
रमेश पोखरियाल निशंक
पुरुषोत्तम रुपाला
गिरिराज सिंह
नित्यानंद राय
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
संजय धोत्रे
सोम प्रकाश
गजेंद्र सिंह शेखावत





कैबिनेट में कौन शामिल होगा? इसका फैसला पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को करना है. मंत्रिमंडल पर चर्चा करने के लिए दोनों नेताओं के बीच कई राउंड की मैराथन बैठक हुई है. मंगलवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच साढ़े चार घंटे की बैठक हुई. बुधवार को भी दोनों नेताओं के बीच करीब चार घंटे तक बैठक हुई. गुरुवार को पीएम मोदी और अमित शाह के बीच डेढ़ घंटे तक बैठक चली.




About