हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

अमित शाह अगर बने गृह मंत्री तो अग्ला बीजेपी अध्यक्ष होगा कौन, सामने आए ये 3 बरे नाम ?



क्या है खबर ?
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस बार लोकसभा चुनाव लड़े थे। उन्होंने गांधीनगर से चुनावी ताल ठोकी और रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। जनता की कसौटी पर खरे उतरने के बाद अमित शाह को मोदी की टीम में जगह देने की चर्चा है। उनके गृहमंत्री का पद संभालने की अटकलें लग रही हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि उनकी जगह बीजेपी की कमान कौन संभालेगा।

खबर के मुताबिक अमित शाह की जगह भारतीय जनता पार्टी का अगला अध्यक्ष कौन होगा, इस पर तीन नामों की चर्चा हो रही है। इनमें पहला नाम राजनाथ सिंह का है वो पहले भी पार्टी का नेतृत्व संभाल चुके हैं। वहीं दूसरा नाम नितिन गडकरी का है जो पहले भी भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं। वहीं तीसरा नाम जेपी नड्डा का चर्चा में चल रहा है। बीजेपी के जश्न में वो शाह और मोदी के साथ दिख रहे थे।



हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About