हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

मुक्केबाज विजेंद्र लड़ेंगे साउथ दिल्ली से चुनाव, जाने किस पार्टी के विजेन्द्र बने उम्मीदवार .



क्या है खबर ?
कांग्रेस ने बॉक्सर विजेंदर सिंह को दिल्ली की साउथ दिल्ली से टिकट दिया है। विजेंदर को उम्मीदवार बनाने के साथ ही कांग्रेस के दिल्ली की सभी सातों सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए हैं। इससे पहले सोमवार सुबह कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों के नाम तय किए थे। पश्चिम दिल्ली से महाबल मिश्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली से राजेश लिलोठिया, नई दिल्ली से अजय माकन, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, उत्तर पूर्वी दिल्ली से शीला दीक्षित और चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल को टिकट दिया गया है।दक्षिण दिल्ली में विजेंदर का मुकाबला बीजेपी के रमेश बिधूड़ी और आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा से होगा। दिल्ली में 12 मई को मतदान होना है। राजनीति में एंट्री के बाद विजेंदर ने ट्वीट किया, 'मुक्केबाजी में अपने करियर के 20 से अधिक वर्षों में मैंने हमेशा अपने देश को रिंग में गौरवान्वित किया है। अब समय मेरे देशवासियों के लिए कुछ करने और उनकी सेवा करने का है। मैं इस अवसर को स्वीकार करना चाहता हूं और कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।'


हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :


About