हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

Drama King केजरीवाल ने पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अपना भूख हरताल टाला


क्या है खबर ? 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 मार्च से शुरू हो रही अपनी भूख हड़ताल को टाल दिया है. मंगलवार को अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच जारी अभी तनाव के बीच मैं अपनी भूख हड़ताल को टाल रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस समय हम एक देश के रूप में साथ खड़े हैं. केजरीवाल दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने वाले थे.



1 मार्च को शुरू होना था अनसन :
आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल बीते काफी समय से दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने ऐलान किया था कि वह 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे और दिल्ली की जनता को इस मुद्दे पर एकजुट करेंगे.

हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे। 

About