हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

इस वजह से पाकिस्तान रडार नहीं पकड़ पाई भारतीय लड़ाकू विमानों को.


क्या है खबर ?
हाल ही में भारत ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बड़ी कार्रवाई की है, भारतीय वायु सेना के 12 मिराज विमानों ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए। सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि इस जवाबी कार्रवाई में कई आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया है।आपको बता दें कि एक आतंकवादी कैंप में लगभग 40 से 50 आतंकवादियों को ट्रेनिंग मिलती थी। सूत्रों के अनुसार भारतीय वायु सेना की इस कार्यवाही में कई सारे आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया है परंतु हैरानी की बात तो यह है कि पाकिस्तान के रडार भारतीय वायु सेना के इन विमानों को पकड़ नहीं पाए। 


ये विमान भारत ने रूस से ख़रीदा है :
आपको बता दें कि भारतीय वायु सेना के मिराज विमानों ने यह कार्रवाई की है तथा भारतीय वायु सेना के विराज विमानों की एक खास विशेषता है , इनमें रडार को जैम करने वाली टेक्नोलॉजी लगी हुई है , जैसे ही यह रडार के संपर्क में आते हैं यह एक तरह की फ्रीक्वेंसी को उत्सर्जित करते हैं, जिससे रडार इन्हें पकड़ नहीं पाता तथा रडार की स्क्रीन पर यह विमान दिखाई नहीं देते हैं।

हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे :

About