हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

बेवकूफ पाकिस्तान ने अपने घायल पायलट को भारत का समझा, अब हो रही है जग हसाई



26 फरवरी को सूरज उगने से पहले भारतीय वायुसेना ने जब पाकिस्तान की वायु-सीमा में जाकर आतंक के चिरागों को बुझाने का काम किया तो पाकिस्तान ने बौखलाहट में कोई नुकसान न होने का बहाना बनाया. इसके बाद जब 27 फरवरी की सुबह पाकिस्तान की वायुसेना ने भारतीय सीमा में आकर आतंकियों की मौत का बदला सेना से लेने का दुस्साहस किया तो इंडियन एयरफोर्स ने उसके मंसूबों पर न सिर्फ पानी फेर दिया, बल्कि उसके एक फाइटर विमान को भी ध्वस्त कर दिया.


भारत की इस कार्रवाई पर पाकिस्तान ने वही पुराना राग अलापा, और कह दिया कि हमारा कोई विमान नहीं गिराया गया. लेकिन पायलट पर पाकिस्तान के दावों ने उसके अपने ही झूठ ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिससे वह अपने ही जाल में फंसता नजर आया.




पाकिस्तान जो लगातार दावा कर रहा था कि उसने भारत के दो पायलटों को अपनी हिरासत में लिया है दरअसल उसमें एक घायल पायलट उसका ही था, जिसे वह अस्पताल में भर्ती करने का दावा कर रहा था. यही कारण रहा कि अपने बयान के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान को सफाई जारी करनी पड़ी कि भारत का सिर्फ एक ही कमांडर हमारे हिरासत में है.

हमारे फेसबुक पेज को जरूर लाइक करे। 

About