हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

पूरे 10 दिनों बाद पुलवामा हमले को लेकर बड़ी ख़बर आई सामने, जानकर नहीं होगा यकीन


क्या है खबर ?
आपको बता दें राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ( NIA ) ने इस हमले को लेकर एक नया खुलासा किया है।NIA ने बताया है की 14 फरवरी को पुलवामा में crpf के काफिले पर हुए आंतकी हमले में ईको वैन का का इस्तेमाल किया गया था।राष्ट्रीय जाँच एजेंसी ने फॉरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषयज्ञों की मदद से पुलवामा आंतकी हमले में इस्तेमाल की कार का पता लगाने में कामयाबी हासिल कर ली है। 

हमले में मारुती ईको नाम की कार का इस्तेमाल किया गया था:
NIA ने बताया की हमले में मारुती ईको नाम की कार का इस्तेमाल किया गया था, जिसके मालिक का नाम सज्जाद बट्ट है।सज्जाद बट्ट अनंतनाग जिले के बिजबेहरा का रहने वाला है।वह हमले के वक़्त से ही फरार है,इसके अलावा NIA ने रिपोर्टों के हवाले से यह भी बताया की सज्जाद बट्ट आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हो गया है। इसके इलावा जाँच एजेंसी ने बताया की सज्जाद की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर है, जिसमें वह हाथ में हथियार लिये नज़र आ रहा है और एनआईए ने यह फोटो भी जारी कर दिया है।

हमारे फेसबुक पेज को लाइक कर हमारा साथ दे. 

About