नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं भारतीय जनता पार्टी के बारे मे, जिसने नई साल के शुरुआत में ही भारत के युवाओं को एक ऐसा तोहफा दिया है जिसको जानकर शायद आपके जीवन की निराशा हताशा खत्म हो सकती है.तो आइए जानते हैं वह तोहफा क्या है.
क्या है खबर :
मोदी सरकार बेरोजगारों को नए साल में नए तोहफे दे रही है. साल 2019 के पहले दिन यानी 1 जनवरी से मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरू कर रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम कहा जाता है.
मोदी सरकार बेरोजगारों को नए साल में नए तोहफे दे रही है. साल 2019 के पहले दिन यानी 1 जनवरी से मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरू कर रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम कहा जाता है.
2019 का युवाओं के लिए सबसे बड़ा तौहफा :
मोदी सरकार बेरोजगारों को नए साल में नए तोहफे दे रही है. साल 2019 के पहले दिन यानी 1 जनवरी से मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरू कर रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम कहा जाता है.
मोदी सरकार बेरोजगारों को नए साल में नए तोहफे दे रही है. साल 2019 के पहले दिन यानी 1 जनवरी से मोदी सरकार बेरोजगारों के लिए 'वरुण मित्र योजना' की शुरू कर रही है, जिसके तहत सरकार आपको तीन हफ्ते की मुफ्त ट्रेनिंग देगी. ये कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ MNRE और NISE की ओर से संचालित है. इसे सोलर वाटर पम्पिंग 'वरुण मित्र' कार्यक्रम कहा जाता है.
120 घंटे की होगी ट्रेनिंग :
120 घंटे की होगी क्लास- आपको बता दें ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी, जिसमें कुल 120 घंटे क्लास दी जाएगी. कार्यक्रम से जुड़ने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर थी. इस कार्यक्रम के तहत क्लास रूम लेक्चर के अलावा प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे.
120 घंटे की होगी क्लास- आपको बता दें ट्रेनिंग 1 जनवरी से 19 जनवरी 2019 के बीच होगी, जिसमें कुल 120 घंटे क्लास दी जाएगी. कार्यक्रम से जुड़ने की अंतिम तारीख 28 दिसंबर थी. इस कार्यक्रम के तहत क्लास रूम लेक्चर के अलावा प्रैक्टिकल, फील्ड विजिट और इंडस्ट्रियल विजिट भी कराई जाएगी. ट्रेनिंग फ्री में मिलेगी, लेकिन अगर आप हॉस्टल में रहना चाहते हैं तो 600 रु. प्रति दिन देने होंगे.