हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

प्रयागराज से दिल्ली तक बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस वे, ऐसा होगा मॉडल.

क्या है खबर :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में दुनिया का 'सबसे लंबा एक्सप्रेसवे' बनाया जाएगा. यह एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज को जोड़ेगा. फिलहाल मेरठ से प्रयागराज पहुंचने के लिए करीब 730 किलोमीटर लंबी सड़क पर सफर करना होता है.मेरठ-प्रयागराज एक्सप्रेसवे बनने से हाईस्पीड में दिल्ली से सीधे प्रयागराज जाना संभव हो जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का काम जारी है और इसके कुछ हिस्से चालू भी हो गए हैं.


36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे :
यूपी की राजधानी लखनऊ से बाहर पहली बार योगी सरकार ने प्रयागराज में कैबिनेट बैठक बुलाई थी. इसी बैठक के बाद एक्सप्रेसवे बनाने की घोषणा की गई. इसे गंगा एक्सप्रेसवे का नाम दिया जाएगा. यह करीब 600 किमी लंबा होगा. सीएम ने ऐलान किया है कि एक्सप्रेसवे छह लेन का होगा. इसे तैयार करने में करीब 36 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे. पश्चिम उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों की आसान कनेक्टिविटी प्रयागराज से हो जाएगी.

About