हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

BreakingNews : मायावती ने बीजेपी से किया गठबंधन पूरी खबर पढ़े..



नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका भारत आइडिया में तो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं मायावती के बारे में जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर दिया है तो पूरी खबर जरूर पढ़ें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.


क्या है खबर
मायावती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भले ही भाजपा के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हो, लेकिन बसपा के समर्थन से बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की. मामला महाराष्ट्र के अहमदनगर मेयर चुनाव (Ahmednagar Mayor Election) का है. भाजपा के बाबासाहेब वाकले 37 मतों के साथ अहमदनगर के मेयर निर्वाचित हुए. भाजपा के पास 68 सदस्यीय नगर निकाय में सिर्फ 14 सीटें थी, लेकिन राकांपा के 18, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के चार और एक निर्दलीय पार्षद ने उनके पक्ष में मतदान किया. वहीं, शिवसेना 24 सीटों के साथ नगर निकाय में सबसे बड़ी पार्टी है. कांग्रेस के पांच सदस्य मतदान से अनुपस्थित रहे.




विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को दिया था समर्थन :
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे कि अभी कुछ दिनों पहले पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे जहां पर दो राज्यों में मायावती ने कांग्रेस को समर्थन दिया जिसके बाद कांग्रेस राजस्थान तथा मध्य प्रदेश में अपनी सरकार बनाने में सफल रही थी.


About