हम राजनीती एवं इतिहास का एक अभूतपूर्व मिश्रण हैं.हम अपने धर्म की ऐतिहासिक तर्क-वितर्क की परंपरा को परिपुष्ट रखना चाहते हैं.हम विविध क्षेत्रों,व्यवसायों,सोंच और विचारों से हो सकते हैं,किन्तु अपनी संस्कृति की रक्षा,प्रवर्तन एवं कृतार्थ हेतु हमारा लगन और उत्साह हमें एकजुट बनाये रखता है.हम एक ऐसे प्रपंच में कदम रख रहें हैं जहां हमारे धर्म,शास्त्रों नियमों को कुरूपता और विकृति के साथ निवेदित किया जा रहा है.हम अपने धार्मिक ऐतिहासिक यथार्थता को समाज के सामने स्पष्ट करना चाहते है,जहाँ पुराने नियम प्रसंगगिक नहीं रहे.हम आपके विचारों के प्रतिबिंब हैं,हम आपकी अभिव्यक्ति के स्वर हैं और हम आपको निमंत्रित करते हैं,आपका अपना मंच 'BHARATIDEA' पर,सारे संसार तक अपना निनाद पहुंचायें!

इस राज्य में 1500 हिंदुवो ने किया धर्म परिवर्तन, जरूर पढ़े.

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका भारत आइडिया में  दोस्तो आज हम बात करने वाले हिन्दू धर्म परिवर्तन के बारे में, दरअसल उत्तरप्रदेश में एक साथ 1500 हिंदुवो के धर्म परिवर्तन की खबर अाई है.

क्या है मामला :
जीहां दोस्तो आप ए सही सुना, यूपी के मेरठ में बड़ी तादाद में हिंदुओं के धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाने का मामला सामने आया है, इसके लिए सुभारती यूनिवर्सिटी में बाकायदा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुभारती विश्वविद्यालय के सर्वेसर्वा डॉ अतुल कृष्ण और उनके परिवार के नेतृत्व में हिंदू धर्म से खुद को अलग कर लिया. इस मामले में डॉ. अतुल कृष्ण का कहना है कि पिछड़े तबके को लोगों पर जुल्म ही धर्म परिवर्तन का मुख्य कारण हैं.

1500 लोगों ने किया धर्म परिवर्तन :
यूपी के मेरठ के सुभारती यूनिवर्सिटी के सर्वेसर्वा डॉक्टर अतुल कृष्ण आगे-आगे जो बोलते जा रहे थे, मौके पर मौजूद लोग उसे दोहराते चले जा रहे थे और इस तरह करीब 15 सौ हिन्दुओं के धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपनाने का दावा किया गया. बुधवार को हुए इस कार्यक्रम का आयोजन भी डॉक्टर अतुल कृष्ण ने ही किया था, जिसमें हिस्सा लेने के लिए लोग सुबह से ही जुटने लगे थे, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान बौद्ध धर्म  की दीक्षा दिलाई गई.अतुल कृष्ण ने कई महीने पहले धर्मांतरण का ये अभियान छेड़ा था. सुभारती यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर शुरू किए गए स्कूल ऑफ बुद्धिज्म स्टडी में धर्मांतरण के इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बौद्ध धर्म अपनाने वालों ने स्वेच्छा से ऐसा करने का दावा किया.

सरकार को इस बारे में सोचने की जरूरत:
इस आयोजन में धर्मांतरण अनुष्ठान का नेतृत्व करने वाले बौद्ध भिक्षु डॉ. चंद्रकीर्ति की मानें तो पिछले दिनों अनुसूचित जाति के दबे कुचले लोगों पर जो अत्याचार हुए यह धर्मांतरण उसी का परिणाम है. उनका मानना है कि इतनी बड़ी तादात में हिंदुओं के धर्मांतरण के बाद सरकार पर भी इसका असर पड़ेगा और सरकार सोचने को मजबूर होगी.

About